दोस्तो बॉलीवूड के खिलाडी अक्षय कुमार के फॅन्स बेसब्रिसे लक्ष्मी-बॉम्ब का इंतजार कर रहे थे। और ईसी बीच फिल्म लॅक्समी बॉम्ब का टीजर भी रिलीज किया गया था, जहाँ अक्षय कुमार को लक्ष्मण से लक्ष्मी बनते हुये देखते टीजर को खूब पसंद किया।
लेकिन ट्विटर पर कही लोगो ने फिल्म का बहिष्कार भी किया, पर अक्षय कुमार अब अपनी फिल्म को ज्यादा वक्त तक टलना नही चाहते, एसलीय उनोने सोसिल मीडिया पर अपनी मच आवाईटेड होर्रोर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी-बॉम्ब रिलीज डेट का एलान कर दिया है।
Google Source| Image By-news18
एसके पहले भी साथ फिल्मो को एकसाथ OTT पर रिलीज करने वाली कंपनी डिस्नी प्लस हॉटस्टार ने सडक-2 के बाद थोडा रुक्कर दिवाली के हफ्ते मे सोमवार को रिलीज होने जा रही है।
माना जा रहा था की लॅक्समी बॉम्ब 9 सप्टेंबर यानी की अक्षय कुमार के जन्म दिवस पर रिलीज होगी, लेकिन ऐसा नही हो सका।
I am Very excited for this movie
ReplyDeleteNice
ReplyDelete