सलमान खान की जिंदगी से वाकिफ हो सकेंगे फैंस.......।House Of Bhaijaan।Salman Khan:
कोरोना वायरस के लिए कारण सभी कलाकार अपने घरों में समय बिता रहे है ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान सलमान अपने फैंस के लिए एक बहुत बड़ा धमाका लेकर आ रहे है ,जिसमे वो एन्टिर्टमेंट का कोई मौका नही छोड़ेंगे ।
पिछले 7 वर्षों में इस साल सलमान खान लॉक डाउन के चलते ईद पर कोई फ़िल्म रिलीज नही कर पाए।
![]() |
Google Source |Image By-youtube |
लेकिन अभिनेता किसी भी तरह अपने प्रशंसकों के लिये कुछ भी करते है ,ऐसे में एक से बढ़कर एक सॉन्ग रिलीज करने के लिए बाद अब सलमान खान लॉक डाउन में लेकर आ रहे,अपना शो House ऑफ भाईजान जिसमे घर मे रह कर सलमान के जिंदगी कोफैंस को परिचित कराया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कलर्स सलमान खान के साथ लॉक डाउन में नया शो शुरू करने वाला है। शो के जरिये उनके फैंस उनके फार्म हाउस उनके लाइफ से वाकिफ हो
सकेंगे।
इस शो की होस्टिंग फैन फ़िल्म की एक्ट्रेस वलुचा डिसूजा करेंगी, ऐसा माना जा रहा है कि फार्म हाउस पर मौजूद स्टार्स भी शो का हिस्सा बन सकते है, सलमान खान के इस शो को
"द कपिल शर्मा " के प्रोड्यूसर प्रोड्यूस करेंगे।
सलमान खान इन दिनों जैकलीन फर्नांडिस, निवान खान और कही लोगो के साथ अपने पनवेल फार्म हाउस में है।
सलमान खान के वर्क की बात करे तो वो राधे में नजर आने वाले है ,इस फ़िल्म में उनके साथ दिशा पटनी है फ़िल्म ईद पर रिलीज़ होने वाली थी पर लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज टल गई ।