Corona Virus Trailer 2020।RamGopal Varma।Agasthya Manju।#RGV:
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने-घातक उपन्यास कोरोनोवायरस पर आधारित दुनिया की पहली फिल्म ’से सभी को चौंका दिया है। हाँ! उसने किया है। निर्देशक ने फिल्म का ट्रेलर हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया।
दोस्तों रामगोपाल वर्मा और सीरियल क्रिएशन और प्रॉडक्शन की फ़िल्म कोरोना वायरस का ट्रेलर आ चुका है ये मूवी कोरोना वायरस जैसे घातक विषाणु पर बनने वाली पहली फ़िल्म है, और इसकी खास बात ये है कि पूरी मूवी लॉक डाउन में शूट की है, चार मिनट्स के ट्रेलर में एक फॅमिली को ऐसे दिखाया गया है जिसमे से किसी एक मेंमबर के कोविद19 होने के चान्सेस ज्यादा है, मूवी देखकर आपको थ्रिलर मूवी जैसे फील आएगी।
|
Google Source |Image By-youtube |
ये फ़िल्म तेलगु में बनाए गए है रामगोपाल वर्मा ने कहा के सब लोक इंडस्ट्री में व्यस्त थे और उनको एक फ़िल्म बना दी, इस पर बॉलीवुड एक्टर अभिताभ बच्चन जो कि रामगोपाल वर्मा के साथ पहले भी काम कर चुके है उनोने ट्वीट कर ये ट्रेलर ट्वीटर पर शेयर किया जिसपर रामगोपाल वर्मा ने बिग बी को थैंक यू कहा और लिखा के एक वायरस उन्हें लॉक नही कर पायेगा।
दोस्तों रामगोपाल वर्मा हमेशा से ही अपने बोल्ड कंटेंट के लिए फेमस रहे है।,इसबार भी कुछ हटके ही होगा जिसमें एक फैमिली ड्रामा को बहुत खूबसूरत तरीके से दिखाया गया ये।
दोस्तों ये इंडिया की सबसे पेहली फ़िल्म होगी जो, कि कोरोना वायरस पर बनी है और जिसका नाम भी कोरोना वायरस ही है,फिल्म निर्माता ने ट्रेलर साझा करते हुए कहा कि यह साबित करने की उनकी कोशिश थी कि कुछ भी उनके काम को रोक नहीं सकता है।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, "यहां कोरोनवीरस फिल्म का ट्रेलर है। कहानी एक लॉक्डड में सेट की गई है और लॉक्डड के दौरान इसे शूट किया गया है। कोई भी हमारे काम को रोक नहीं सकता है।
फिल्मकार ने एक अलग ट्वीट में कहा, "कोरोनविरास हम सभी के मन में आशंकाओं को लेकर बनी फिल्म है। यह फिल्म 'द पावर ऑफ लव ऐंड डेथ' के खिलाफ है।" ट्रेलर में, हम एक डरावनी फिल्म देखते हैं, जिसमें एक लड़की अपने कमरे में बड़ी मुश्किल से खांसती है, जिससे उसके पिता चिंतित हो जाते हैं।
Watch The Corona Virus Movie Trailer
'कोरोनावायरस' अगस्त्य मंजू निर्देशन की एक रामगोपाल वर्मा की फिल्म है, जो डीएसआर द्वारा संगीतबद्ध है और अन्य स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित है।
पृष्ठभूमि में थ्रिलर संगीत के साथ, ऐसा लगता है कि फिल्म 'भयावहता' दिखाएगी जो वायरस पैदा कर रहा है।