बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने हाली में हुए लदाख में हुए हमले के बारे में मूवी बनाने जा रहे है।कुछ समय पहले
चाइनीज के ट्रूपर्स ने 20 हिंदुस्तानी जवानों को मारा था,इसपर अजय देवगन मूवी बनाने जा रहे है,जिसकी अनाउंसमेंट अजय देवगन जल्द की करने वाले है।
![]() |
Google Source |Image By-thenewsminute |
अजय देवगन को लास्ट मूवी तानाजी में देखा था जो कि उनकी बहुत सफल मूवी रही है,इस मूवी ने दूसरे नम्बर की
फ़िल्म भागी3 से तीन गुना ज्यादा बिज़नेस किया है और बाकी कोई फ़िल्म आसपास भी नही दिखी।
इस मूवी में गलवान के शौर्य के बारे में दिखाया जाएगा जहाँपर भारतीय सेना द्वारा चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब
देनी की घटना पर ये फ़िल्म होगी।अभी तक फ़िल्म का नाम नही रखा गया है, गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों की ज़िंदगी और उनके बलिदान को दिखाएगी।
तानाजी की तरह गलवान पर बनने वाली ये फ़िल्म अजय देवगन की होम प्रोडक्शन ही होगी,मतलब नही अरब
देशों से पैसा लगा होगा और नही भारतीय सेना के शौर्य को छुपाने की कोई मजबूरी होगी, कल विश्लेषक तारण
आदर्श ने इसकी घोषणा करते वक्त कहा के फ़िल्म के कास्ट अभी फाइनल नही हुए है।
अजय देवगन की फ़िल्म BHUJ the pride of india भी रिलीज होने वाली है ये मूवी 1971 में भारत पाक युद्व में
भारतीय वायु सेना के स्क्रोर्दन लीडर विजय कार्णिक के जीवन पर आधारित है ये फ़िल्म जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Tags:
LatestNews