Slide 1

🚀 Welcome to Uday Cre8ive

Your Digital Growth Partner | Social Media | SEO | Ads

Explore Services
Slide 2

🌟 Grow Your Business Online

Professional digital marketing strategies for brands.

Get in Touch
Slide 3

📈 Results-Driven Marketing

Increase leads and sales with expert social media ads.

View Our Work

YALGAAR Comming Soon....।CARRYMINATI।Youtuber Vs TikToker

YALGAAR Comming Soon....।CARRYMINATI।Youtuber Vs TikToker:


दोस्तों कुछ दिन पहले एक ऐसी वीडियो आई थी जो सभी रेकॉर्ड ब्रेक करने वाली थी वो वीडियो थी कैर्री मिनाती की जिसे हम सब जानते ही है, जो कि इंडिया के फयनेस्ट यूबर्स मै से एक है, कैर्री मिनाती जिसने यूटुब vs टिक टॉक को एन्ड कर दिया था ,लेकिन उस वीडियो के कुछ कॉन्टेंट की वजह से वो वीडियो डिलीट कर दिया था,

पर वो जैसे आगे बढ़ रही है लाइक या कमेंट के बारे मे वो बहुत ही लाजवाब है ,लेकिन दोस्तों अब कैर्री मिनाती ने कर दिया है यलगार  यानी कि कैर्री मिनाती की नेक्स्ट वीडियो यलगार का टीज़र आया है ,जो कि बहुत धूम मचाने वाला है


YALGAAR Comming Soon....।CARRYMINATI।Youtuber Vs TikToker
Google Source |Image By-youtube.


अजय नगर उर्फ ​​कैरीमिनति, एक भारतीय You-tuber ने हाल ही में अपने पोस्ट को Youtube Vs Tik Tok: The End शीर्षक के साथ कुछ दिनों पहले तूफान से इंटरनेट ले लिया था। वीडियो दुर्भाग्य से YouTube द्वारा हटा दिया गया था

यह सब तब शुरू हुआ जब एक TikToker Amar Siddiqui ने अपने वीडियो में YouTubers को अलग कर दिया और इसके जवाब में YouTubers को भी टैग कर दिया, जिसके जवाब में एक लोकप्रिय YouTuber CarryMinati ने YouTube पर एक वीडियो TikToker Kir सिद्दीकी को भूनते हुए पोस्ट किया।


आज CarryMinati ने अपने आगामी वीडियो की झलक देते हुए एक वीडियो अपलोड किया है और प्रशंसक गदगद हैं। ऐसा लग रहा है कि लोग उसके वीडियो का इंतजार कर रहे थे क्योंकि यह वीडियो महज एक घंटे में 1 मिलियन व्यूज को पार कर गया।


Take A Look At Teaser Video





यलगार जिसमे कैर्री मिनाती की कहानी याने वाली है यह पर हम देखते है कि वो जो वीडियो आई थी जिसने जो रिकार्ड्स तोड़े थे उसको वो उस वीडियो मैं दिखाते है,


 और उसके बाद आधी रात को कैसे उस वीडियो को डिलीट कर दिया था, फिर उसका क्या रिएक्शन था आदि, और दोस्तों इस बार कॉन्टेंट कुछ इस प्रकार हो सकता है कि  बेहतरीन शब्दों के साथ कॉमेडी होगी लेकिन किसी को हर्ट नही होगा,


क्युकी दोस्तों कैर्री ने कह दिया है,कैर्री रॉस्ट करता है,बहुत रॉस्ट करता है,और कैर्री रोस्ट करते रहेगा।और दोस्तों ये जो रॉस्ट आएगा न उससे पूरा यूट्यूब और टिक टॉक हिल जाएगा। उनोने अपने इमोशन्स को डिस्क्रिबे   करते हुए टीज़र डाला है।

दोस्तों ये वीडियो बहुत ज्यादा हिट होने वाली है। 
दोस्तों यलगार का मतलब होता है आक्रमण और इंग्लिश मे अटैक होता है यलगार ये उर्दू शब्द है, देखते है दोस्तों जब ये वीडियो रिलीज होगी तब क्या होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post