Slide 1

🚀 Welcome to Uday Cre8ive

Your Digital Growth Partner | Social Media | SEO | Ads

Explore Services
Slide 2

🌟 Grow Your Business Online

Professional digital marketing strategies for brands.

Get in Touch
Slide 3

📈 Results-Driven Marketing

Increase leads and sales with expert social media ads.

View Our Work

पाताल लोक अनुष्का को भेजा लीगल नोटिस।Paatal Lok Review।Reaction।Contraversy।Anushka Sharma

Paatal Lok ReviewReaction।Contraversy।Anushka Sharma:
                                   
दोस्तों (amazon prime video ) पर पाताल लोक वेब सीरीज रिलीज़ की जा चुकी है। अनुष्का शर्मा की प्रोड्यूस की हुई इस ईब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। इस सीरीज में हाथीराम चौधरी का कैरेक्टर बहुत ही जबरदस्त तरीके से पेश किया गया हैं। 

इस किरदार को जयदीप अहलावत निभा रहे हैं। खास बात ये हैं की अभी तक हिंदी में कम ही ऐसी सीरीज आई हैं जो की दर्शको पर एक अलग छाप छोड़ रही हैं। उन्ही में से ये अब एक हैं जिसका नाम हैं पाताल लोक...

पाताल लोक अनुष्का को भेजा लीगल नोटिस।Paatal  Lok Review।Reaction।Contraversy।Anushka Sharma
Googal Source |Image By-hindi.filmibeat

इस वेब सीरीज के बारे मैं ऐसा कहा जा रहा हैं की ये सीरीज Amazon Prime की सेक्रेड गेम्स साबित हो रही हैं। आपको ये बता दे की सेक्रेड गेम्स Netflix की एक सफल वेब सीरीज हैं। ऐसे में कहा जा रहा हैं की नेटफ्लिक्स की सीरीज की टक्कर दे रही हैं अमेज़ॉन की पाताल लोक...

अगर दोस्तों आपको अभी इस वेब सीरीज के बारे मैं कुछ बताये तो उसकी कहानी कुछ इस तरह से हैं।


तो आइये सुनते हैं जिन्होंने ये वेब सीरीज देखि उनसे सुनते है। की उन्हें ये वेब सीरीज कैसे लगी।

Contraversy:
दोस्तों अनुष्का शर्मा का नया प्रोडक्शन पाताल लोक की चर्चा चारो तरफ हो रही है सीरीज की कहानी और किरदारों को बहुत पसंद किया जा रहा है, शुरू से ही एक कॉन्ट्रवर्सी में है और वो कॉन्ट्रवर्सी ये है कि,भारतीय गोरखा युवा परिषद के तरफ से एक लीगल नोटिस जारी किया गया है और अनुष्का शर्मा को भेजा गया है


पाताल लोक अनुष्का को भेजा लीगल नोटिस।Paatal  Lok Review।Reaction।Contraversy।Anushka Sharma
Googal Source |Image By-dailybusinessherald

जहाँपर कहा गया है कि उनकी जो गोरखा कम्युनिटी है नेपाली जो एक शब्द है वो इस्तमाल हुआ है, जिसमे एक शख्स नेपाली डैश बोलती है, इसी वजह से इन लोगो की डिमांड है कि ये डैश वर्ड निकल दिया जाये या बीप कर दिया जाए।


कहानी :
ये कहानी हैं दिल्ली के एक पुलिसवाले की जिसका नाम हैं हाथीराम चौधरी ( Jaideep Ahlawat ) 
हाथीराम चौधरी  दिल्ली के आउटर जमुनापुर थाने मैं तैनात हैं। हाथीराम की एक आइडियोलॉजी है की दुनिया तीन लोको मैं बंटी हुई है- स्वर्ग लोक जहा आमिर लोगो का डेरा हैं। दूसरा धरती लोग - जहा उसके जैसे लोग रेहते हैं। और तिसरा पाताल लोक  जहा कीड़े मकोड़े रेहते हैं (जहा उसकी पोस्टिंग हैं)

अब एक दिन स्पेशल ऑपरेशन के दौरान 4 क्रिमिनलों को धरदबोचा जाता हैं। इन चारो पर एक नामी आदमी की हत्या की साजिश का आरोप हैं । इस आदमी जिसे मारने की साजिश होती हैं। वह फेमस टीवी जर्नलिस्ट होता है । हालांकि उसकी  टीआरपी बेहद गिरी हुई हैं।


ऐसे मै अब यह केस आता हैं हाथीराम चौधरी के हाथ मैं। अब इनके सामने होती हैं ढेर सारी चुनौंतिया । जिसमे उसे अपने डिपार्टमेंट को बताना हैं की वह इस केस के लिए  बेहतर हैं। वही उसे अपने परिवार के सामने भी हीरो बनकर उभरना हैं। 



क्या लगता हैं दोस्तों आपको की हाथीराम इन सारी अपने इरादों मैं कामियाब हो पायेगा। क्या वह इस केस को आसानी से सॉल्व कर लेगा। ये तो आपको यह वेब सीरीज देखकर ही पता चलेगा।

Watch The Paatal Lok Trailer





दोस्तों ये वेब सीरीज ट्रेलर के बाद से ही अपना बज बनाने लगी थी । सुदीप शर्मा  के निर्देशन के साथ और खास बात ये हैं की हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने  इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया हैं। वही नीरज काबी , जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी और गुल पनाग जैसे एक्टर्स की मेहनत है।


अभी देखते हैं कहा रह गयी कमी तो दोस्तों वेब सीरीज का अंत हल्का सा निराश करता हैं। इसे और बेहतरीन तरीके से गढा जा सकता हैं। शायद लेखक को इस बारे मैं कुछ और सोचना चाहिए था।


बीच के कुछ एपिसोड हलके से स्लो नजर आते है 


वेब सीरीज से कुछ मसलो को निकाल दे तो ये आपको पाताल लोग से स्वर्ग लोक का आनंद देती

       
 Neeraj Kabi And Jaideep Alhawat Hit Is out Of Paatal To Swarg Lok

Post a Comment

Previous Post Next Post