Hyderabadi Boy Ruhaan Arshad Raps Salman Khan's Bhai Bhai Song:
हर साल सलमान खान ईद पे कोई न कोई मूवी रिलीज़ करते है। सलमान खान न इस साल लॉकडाउन की वजह से ईद पे कोई भी मूवी रिलीज़ नहीं कर पाए।
लेकिन सलमान उनके फँस को नाखुश भी कैसे रहने दे सकते है। हमारा मतलब हैं की मूवी ना सही लेकिन उन्होंने अपने फँस के लिए ईद मुबारक कहते हुए भाई भाई ऐसा एक नया गाना रिलीज़ किया हैं।
सलमान ने इस गाने की रिलीज़ करते समय अपने ट्विटर पे कुछ ऐसा भी लिखा हैं... " मैंने आप सब के लिए किछ लिखा हैं,देख के बताना कैसा लगा ... आप सब को ईद मुबारक... भाई भाई
![]() |
Google Source |Image By-newsnation24 |
ये गाना सुनिये और भाईचारा बढाईये ऐसा इतना ख़ूबसूरत संदेश वो सबको पहुचाना चाहते हैं
इस गाने को उनके अपने ही पनवेल के फार्महाउस पर बहुत ही काम लोगो की हजेरी मैं ये शूट करवाया गया हैं।
ये गाना खुद सलमान ने गाया हैं। इस गाने के कुछ रॅप है जो हैदराबाद के सिंगर रुहान अरशद ने गाये हैं।
हमेशा की तरह साजिद वाजिद ने इस गाने के म्यूजिक को कंपोज़ किया हैं।
इस गाने के रैपर उनका कहना हैं की ऐसे बहुत से सॉन्ग वे इसके पहले कर चुके हैं जैसे मिया भाई मिया भाई... तो सलमान सर ने खुद मुझे कॉल करके बताया की आपके साथ काम करना हैं तो मैंने बेझिजक उन्हें हा कह दिया।
Watch The Bhai Bhai Song
इस गाने मैं आपको सलमान अपने कुछ अंदाज़ मैं दिखेंगे तो आइये देखते हैं कैसा हे इनका ये नया अंदाज़।
Tags:
Entartainment