K.G.F Chapter2 Review(2020):
जल्द हि इंडियन स्क्रीन पर महाविलन आने वाला है जो अपने खतरनाक इरादों से दर्शकों का दिल जीत लेगा ,दोस्तों अकसर हम सोचते है कि हमारे इंडियन सिनेमाज में हॉलीवुड जैसी कोई फ़िल्म बनती नही,
लेकिन 2018 में रिलीज की हुई कनाडा इंडस्ट्रीज की फ़िल्म ने लगभक लोगो की ये शिकायते दूर की थी,दोस्तों हम बात कर रहे है K.G.F की जिसने बॉक्सऑफिस में काफी रिकॉर्ड बना दिये थेऔर टॉलीवुड के साथ बॉलीवुड में भी तहलका मचा दिया था।
![]() |
Google Source |Image By-astroulagam |
जिसमें माँ और बेटे में इमोशनल टच के साथ काफी एक्शन भी दिखाया गया था ।दोस्तों K.G.F का फूल फॉर्म है Kolar Gold Fields जिसमे सोने की माइनिंग की जाती है।
मूवी की स्टोरी एक रॉकी नाम के गैंगस्टर से शुरू होती है जो कि गरीबी से उठकर पॉवर और पैसे से पूरी दुनिया को जीत लेता है।
![]() |
Google Source |Image By-ndtv |
दोस्तों आपको याद होगा कि इस फ़िल्म में महाविलन के रोल में अधीरा की एंट्री हुए थी लेकिन उसका चेहरा नही दिखाया गया था सिर्फ एक अंगूठी के लिए दम पर उनका खौफ पैदा किया था।
दोस्तों फाइनली 1 साल के बाद K.G.F का सेकंड पार्ट आ रहा है,जिसका नाम है K.G.F Chaper2 , जिसमे अधीरा का चेहरा सामने आ चुका है जिसका रोल करेंगे SanjayDutt जिनोने अधीरा के फर्स्ट लुक में तहलका मचा दिया।
फ़िल्म का पोस्टर काफी रॉकिंग है जिसमे Yash काफी टशन वाले लुक में नजर आ रहे है,दोस्त5 रॉकी की सोने की खदान तक कि कहानी हम देख चुके है और अब हम सेकंड पार्ट में कैसे वो अपनी पावर और पैसे से कैसे रेबिल्ड करेंगे ये देखने को मिल सकता है।
इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों के मन में काफी एक्ससिटमेंट है।
K.G.F Chapter2 Movie Trailer
Release Date: 23 October 2020
Cast: Yash, Sanjay Datta
Directed By: Prashanth Neel
Tags:
Hindi Movie Reviews
Everyone is waiting ..... But really thankful
ReplyDelete