Laxmmi Bomb Review(2020):
दोस्तों अक्षय कुमार की हर साल कही सारी फिल्में रिलीज होती है , इस साल 2020 में भी Suryavashi, Goodnews जैसी एक ओर धमाकेदार मूवी रिलीज होने वाली है जिसका नाम है Laxmmi Bomb जिसमे अक्षय जी बहुत चैलेंजिंग रोल में नजर आने वाले है,इसमे अक्षय एक ट्रांस जेन्डर का कैरेक्टर प्ले करने वाले है।Laxmmi Bomb के पोस्टर में अक्षय एक अलग की अवतार में नजर आ रहे है जिसमे वो बड़ी सी बिन्दी लगाये ,साड़ी पहने और गले में ताबीज़ पहने हुए माँ दुर्गा के सामने खड़े है ,दोस्तों अक्षय जी का ये अवतार हमे तब देखने को मिलता है जब एक किन्नर की आत्मा उन्हें अपने वश में कर लेती है,उनके आँखों के नीछे दिखाई देने वाले काले घेरे ये सिध्द करते है कि उनको एक आत्मा ने अपने वश में कर लिया है। ये मूवी साउथ की फ़िल्म Kanchana का हिंदी रीमेक है।
![]() |
Google Source |Image By-serialgossip |
Laxmmi Bomb में अक्षय के साथ Kiara Advani नजर आने वाली है ।सोशल मीडिया पर अक्षय के इस लुक को लेकर काफी चर्चा और एक्सइटमेंट है। अक्षय कुमार की भूलभूलया के बाद पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी,हमे इस फ़िल्म में अक्षय काफी डारने और हँसाने वाले है।
इस मूवी के क्लाइमेट सीन की बात करे तो इसमें हमे काफी ज्यादा डरावना फ्लेवर देखने को मिलने वाला है।
दोस्तों ये फ़िल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है जहाँ सलमान खान की RADHE भी रिलीज होने वाली है तो इन दोनों फिल्मों में काफी बड़ी टक्कर होने वाली है, देखते है कि बाजी कोन मारता है।आपको क्या लगता कमेंट करके बतायें।
Laxmmi Bomb Movie Trailer
Release Date: 9 Nov 2020
Cast: Akshay Kumar,
Kiara advani, Tushar Kapoor
Directed By: Raghava Lawrence
Tags:
Hindi Movie Reviews