बॉलीवुड नेता इरफान खान का निधन।
दोस्तों इरफान खान बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता थे। 54 साल की उम्र में कैंसर की लंबी चलती बिमारी की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनोने अंतिम साँस ली। इरफान खान को बीते दिनों ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था वो काफी दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे। पर कल उनकी तब्बेत कुछ ठीक न होने के कारण उन्हें I.C.U में भर्ती करवाया गया था। इस जाने माने कलाकार के जाने से बॉलीवुड ने शौक का माहौल है।
![]() |
Google Source |Image By-jansatta |
कुछ दिन पहले हि उनकी माँ का अंतकाल हो गया जो हम सब जानते है कि पूरे देश मे लॉकडाउन के चलते इरफान वहाँ नही पहुँच पाए थे,मानो के वो अपनी माँ से मिलने चले गए हो।
2018 में ही उन्होंने कैंसर के बारे में बताया था,शुजीत सरकार ट्वीट कर ये जानकारी दी । उनके अचानक चले जाने से उनके फैंस भी सदमे में है।
सुजीत सरकार ने ट्वीट कर कहा :
"मेरा प्यारा दोस्त इरफान,तुम लड़े और लड़े मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा हम दोबारा मिलेंगे .सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनायें तुमने भी लड़ाई लड़ी सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थी तुमने सब दिया ओम शांति इरफान को सलाम.."
इरफान ने अपने करियर की शुरुआत टेलेविज़न से करते हुए फिल्मो में आये थे 1998 में सलाम बॉम्बे से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की जिसने हॉलीवुड और बॉलीवुड को अपना दीवाना बना दिया था।हॉलीवुड ने कहा इरफान ने जुरासिक पार्क और माइटी हार्ट जैसे फिल्मो में काम किया था और हैदर अंग्रेजी मीडियम, हिन्दी मीडियम, पैन सिंह तोमर जैसा बॉलीवुड फिल्मों में दमदार रोल किया था। दोस्तों इरफान की आखरी मूवी अंग्रेजी मीडियम थी।
फ़िल्म इंडस्ट्री ने आज एक बड़े कलाकार को खोया है,अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, केजरीवाल, कुमार विश्वास ,सोनम कपूर और अभिनेताओं इरफान खान को श्रदांजली दी।
Tags:
LatestNews