Ajay Devgan ने कहा "ठहर जा....."।
दोस्तों लॉकडाउन के चलते बहुत से सितारे अपने अंदाज में घर मे रहने की अपील कर रहे है।जैसे अक्षय कुमार ने तेरी मिट्ठी... गाने के जरिये कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाया, Musrurayega India और अब अजय देवगन एक बहुत बडी पहल में आये है।
![]() |
Google Source |Image By-newsongs4u |
अजय ने गाने से लोगों को ठहर जाने के लिए कहा है, ये बिल्कुल नया सांग है नया कम्पोजीशन और नए लिरिक्स के साथ।दोस्तों इस सांग को गाया है मेहुल व्यास ने और लिखा है अनिल वर्मा ने दोस्तो ये सॉन्ग उन लोगों के लिये है जो क्वारंटाइन है, घर पर है।सॉन्ग के लिरिक्स मन को छू लेने वाले है।
इस गाने को AjayDevagan के द्वारा प्रोड्यूस किया है और इसको पिक्टरएज बहुत अच्छी तरीके से किया गया है ।अजय जी ने गाने में कहा है। " खूब थका तू अपनो की वजह, अपनो के लिए ठहर जा....." ,
इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा हे और शेयर भी।
इसे पहले सलमान खान ने भी एक गाना रिलीज किया था Pyaar karona जिसे खुद सलमान खान ने लिखा था।
Tags:
Entartainment