Slide 1

🚀 Welcome to Uday Cre8ive

Your Digital Growth Partner | Social Media | SEO | Ads

Explore Services
Slide 2

🌟 Grow Your Business Online

Professional digital marketing strategies for brands.

Get in Touch
Slide 3

📈 Results-Driven Marketing

Increase leads and sales with expert social media ads.

View Our Work

GanguBai Kathiawadi Review(2020)।AliyaBhatt Upcoming Movie:

दोस्तों Sanjay Lila Bansali अपनी पद्मावत फ़िल्म के बाद लेकर आ रहे है Gangubai Katiawadi जो कि एक जबरदस्त फ़िल्म होने वाली है । Hussain Zaidi की एक बुक है MafiyaQueenOfMumbai उसमे एक चैप्टर है Gangubai Katiawadi तो उसीसे रिलेटेड ये मूवी होने वाली ये है। Hussain zaidi की और भी किताबों पर फिल्में बन चुकी है जैसे ShootOutAtWadala, Phantom, Black friday और अब गंगूबाई  काठियावाड़ी AliyaBhatt इस मूवी में गंगूबाई का रोल निभाते नजर आने वाली है। 


GanguBai Kathiawadi
Google Source |Image By-zoomtventertainment

दोस्तो गंगूबाई का पोस्टर रिलीज हुआ ये उसमे Aliya के दो रूप नजर आते है।एक जो बचकानी आलिया नजर आ रही है तो दूसरी ओर बडी आलिया का लुक नजर आया है ,उनका ये लुक बहुत ज्यादा अच्छा है। कास्ट में आलिया भट्ट सुनहरे किनारे वाली साड़ी और लाल बिंदी  में नजर आने वाली है।इस फ़िल्म में हमे कैसे गंगूबाई ने प्यार में धोका खाया ,भागने से समजोता किया और प्रॉस्टिट्यूशन के लिए बहुत सारे काम किया और सबके दिलों में एक छवि की तरह बस गई ये सब देखने को मिलने वाला है। इस मूवी के कास्ट में आलिया के अलावा विजय राज का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि अजय देवगन  भी दिखाई दे सकते है पर ये खबर अबतक पक्की नही है।ये मूवी सेप्टेंबर में रिलीज होने वाली है।

जानिए कौन थी गंगूबाई काठियावाड़ी?

गुजरात मे रहने वाली एक लड़की गंगा जिसके सपने एक्टर बनने के और सपनों की नगरी मुंबई में जाने के थे, लेकिन वो प्यार में धोका खाकर वो पहुच गई मुम्बई के रेड लाइट एरिया में।और अब वो गंगा से गंगूबाई कहलाने लगी। गंगूबाई जिसने एक डॉन को राखी बांदी और  प्रॉस्टिट्यूशन के हक्क के लिए प्रधानमंत्री तक पहुच गई थी। कमाठीपुरा के घरों में उनकी तस्वीर लगाई गई।

गंगूबाई ने मुम्बई के आजाद मैदान में दिए एक भाषण ने पूरी भीड़ को थर्रा दिया था उनोने कहा था कि "अगर कमाठीपुरा की औरतें ना हो तो मुम्बई की सड़कें औरतों के लिए असुरक्षित होगी" तो इसी गंगूबाई की कहानी हमे अब स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है । संजय लीला बंसाली अपनी इस फ़िल्म को बना रहे है ।ये एक इंडियन बायोग्राफिकल क्राइम फ़िल्म है


Gangubai Katiawadi Movie Trailer




Release Date:    25th Feb -2022(India)
Director:            Sanjay Lila Bansali.
Story By:           Hussain Zaidi.
Starring :           Aliya Bhatt.


2 Comments

Previous Post Next Post