दोस्तों Sanjay Lila Bansali अपनी पद्मावत फ़िल्म के बाद लेकर आ रहे है Gangubai Katiawadi जो कि एक जबरदस्त फ़िल्म होने वाली है । Hussain Zaidi की एक बुक है MafiyaQueenOfMumbai उसमे एक चैप्टर है Gangubai Katiawadi तो उसीसे रिलेटेड ये मूवी होने वाली ये है। Hussain zaidi की और भी किताबों पर फिल्में बन चुकी है जैसे ShootOutAtWadala, Phantom, Black friday और अब गंगूबाई काठियावाड़ी AliyaBhatt इस मूवी में गंगूबाई का रोल निभाते नजर आने वाली है।
![]() | ||
|
जानिए कौन थी गंगूबाई काठियावाड़ी?
गुजरात मे रहने वाली एक लड़की गंगा जिसके सपने एक्टर बनने के और सपनों की नगरी मुंबई में जाने के थे, लेकिन वो प्यार में धोका खाकर वो पहुच गई मुम्बई के रेड लाइट एरिया में।और अब वो गंगा से गंगूबाई कहलाने लगी। गंगूबाई जिसने एक डॉन को राखी बांदी और प्रॉस्टिट्यूशन के हक्क के लिए प्रधानमंत्री तक पहुच गई थी। कमाठीपुरा के घरों में उनकी तस्वीर लगाई गई।
गंगूबाई ने मुम्बई के आजाद मैदान में दिए एक भाषण ने पूरी भीड़ को थर्रा दिया था उनोने कहा था कि "अगर कमाठीपुरा की औरतें ना हो तो मुम्बई की सड़कें औरतों के लिए असुरक्षित होगी" तो इसी गंगूबाई की कहानी हमे अब स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है । संजय लीला बंसाली अपनी इस फ़िल्म को बना रहे है ।ये एक इंडियन बायोग्राफिकल क्राइम फ़िल्म है।
Gangubai Katiawadi Movie Trailer
Release Date: 25th Feb -2022(India)
Director: Sanjay Lila Bansali.
Story By: Hussain Zaidi.
Starring : Aliya Bhatt.
Tags:
Hindi Movie Reviews
Nice
ReplyDeleteGood
ReplyDelete