Medium Spicy Review(2020)।Marathi Movie :
क्या होगा कुछ Spicy ........!!!!
तो दोस्तों आपने हमारा ये टाइटल तो पढ़ा ही होगा क्या होगा कुछ Spicy.... ऐसा।
हमारे कहनेका मतलब है की कुछ सूत्रों के द्वारा हमें पता चला हैं की फिर एक बार मराठी ब्लॉकबस्टर मैं और एक मूवी आपके सामने आने ही वाली थी की जिसका नाम हैं Medium Spicy ।
लेकिन दोस्तों ये पूरा जगत जिस महामारी से झुंज रहा हैं उसी महामारी के चलते हमारे यहाँ लॉकडाउन 4.0 चालू हो चूका हैं।
इसी लॉकडाउन के चलते लैंडमार्क प्रस्तुत medium spicy ये मूवी की शूटिंग पोस्टपोंड कर दी गयी हैं नहीं तो इस फिल्म के नाम का पोस्टर भी रिलीज़ हो चूका था
ये मूवी 27 मई 2020 को रिलीज़ होंने वाली थी अभी देखते हैं इस महामारी के चलते अब ये अपने फँस को कितना इंतज़ार करवाती हैं।
दोस्तों इस मूवी को मोहित टाकलकर डायरेक्ट करने वाले हैं और विधि कासलीवाल प्रोड्यूस करने वाले हैं।
इस मूवी की जो कहानी हैं की वो काफी मजेदार होनेवाली हैं वो इरावती कार्णिक ने लिखी हुई कहानी हैं। दोस्तों ये जो राइटर हैं वह सिर्फ मूवी की कहानिया ही नहीं वो डायलॉग राइटिंग भी करती हैं
और दोस्तों अभी इस मूवी की खास बात ये हैं की लीड रोल करने वाली अभी तक बहुत फिल्मो मैं काम करने वाली जैसे की दुनियादारी, प्यार वाली लव स्टोरी। ऐसी कई सारे फिल्मो मैं काम करने वाली सबकी पसंदीदी एक्ट्रेस सई ता म्हणकर हैं। और उनके साथ आपको ललित प्रभाकर , पारणा पेठे ये दोंनों लीड रोल मैं नजर आएंगे
इस मूवी के जो ललित प्रभाकर आपको लीड रोल मैं नजर आने वाले हैं उन्होंने अपना एक वीडियो इन्टरनेट पे शेयर किया है । उस वीडियो मैं उन्होंने अपनी इस मूवी के रोल के बारे मैं एक झलक अपने फँस को दिखाई है।
Cast: Sai Tamhankar, Lalit Prabhakar, Parna Pethe
Director: Mohit Takalkar
Tags:
Marathi Movie Reviews