दोस्तों अभी कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई Mission Mangal मूवी और यह मूवी ब्लॉकबस्टर भी थी इसी मूवी में एक Lady Scientist का किरदार निभाने वाली विद्या बालन अभी आगे ऐसी ही एक फिल्म लेकर आने वाली है और उसी फिल्म में भी वो ऐसा ही कुछ रोल करने वाली हैं और उस मूवी का नाम हैं ,
Shakuntala Devi और दोस्तों ये मूवी में विद्या बालन जी ने जिनका किरदार निभाया हैं वो बहुत ही बड़ी हस्ती हो चुकी है।
जिनका रोल विद्या बालन जी अदा करने वाली हैं उनके बारे में जितना बताये उतना कम ऐसी वह टैलेंटेड और काफी होशियार भी हैं और उनको Mathematic Genius नाम से जाना जाता है।
दोस्तों शकुंतला देवी नाम की एक टीचर थी Maths और Human Computer में बहुत होशियार थी।
साल 1982 में इनका नाम World Guinness Record Book मैं दर्ज करवाया गया था और तभी इन्हें India's Human Computer Shakuntala Devi इस नाम से भी जाना जाता था।
Google Source |Image By-boxofficeincome |
शकुंतला देवी ने उस टाइम मैं काफी सारे किताबे भी लिखी थी । जैसे की Maths , Puzzel ऐसी बहुत सारी किताबे उन्होंने लिखी थी
तो दोस्तों इस फिल्म में इन्ही शकुंतला देवी के लाइफ के बारे मै सब कुछ आपको दिखाया जाने वाला है
इस मूवी मैं सबसे खास बात ये है की इस मूवी की डायरेक्शन, राइटिंग और मेन लीड रोल इन सबकी कमान औरतेही संभालने वाली हैं।
Watch The Trailer
और दोस्तों इस मूवी का पहला पोस्टर भी रिलीज़ हो चूका हैं जिसमे ऐसा दिखाया गया हैं की विद्या बालन जी एक टेबल पे खडी है और उसी टेबल पे ही उनके एक बाजु मैं कंप्यूटर और एक बाजु मैं कैलकुलेटर दिखाया गया हैं ।
Cast: Jisshu Sengupta, Vidhya Balan
Director: Anu Menon
Tags:
Hindi Movie Reviews