दुनिया या में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, लोग अपने अपने घरों में है और परेशान है।
इसी लिस्ट में बॉलीवुड के सितारे वरुण धवन का भी नाम सामने आ रहा है, जो कि इस परिस्थिति से बहुत परेशान दिखाए दे रहे है, इस वजह से वरुण धवन ने कोरोना पर अपना गुस्सा निकाल ने के लिए एक बहुत शानदार तरीका चुना, वरुण ने वास्तव में अपने फेस के लिए सामने किसी भी अप्शबदो का इस्तेमाल न करते हुए गुस्सा निकलने का सही तरीका चुना।
वरुण इस वीडियो में गालिया देते नजर आए है।वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो भी कोरोना को बहुत भला बुरा कह रहे है।वरुण ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया जिसपर वरुण कोरोना पर अपना गुस्सा निकाल रहे है,उनोने अपने शब्दों की जगह पर बीप बीप का साउंड लगाया है।
वीडियो के शुरुआत में वरुण बोलते है कि "कोरोना की......" फिर बीप बीप साउंड आना शुरू होता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है,मानो वरुण ने सबके दिलों की बात कह डाली हो।विडीओ के आखिर में वरुण का मुस्कुराता हुआ चेहरा नजर आ रहा है।वरुण ने अपने इंस्टाग्राम के caption में लिखा है कि,
#badwordsbadvibes# indiafightscorona
इस वीडियो पर बॉलीवुड के बाकी सितारों ने कमेंट्स करके काफी मजाकिया रिऐक्शन दिया है।वरुण ने इस वीडियो के जरिये कोरोना वायरस को लेकर काफी जमकर कोसा है।इसी के साथ वरुण ने लोगो को घर पर रहने की अपील भी की है।
Tags:
LatestNews