Slide 1

🚀 Welcome to Uday Cre8ive

Your Digital Growth Partner | Social Media | SEO | Ads

Explore Services
Slide 2

🌟 Grow Your Business Online

Professional digital marketing strategies for brands.

Get in Touch
Slide 3

📈 Results-Driven Marketing

Increase leads and sales with expert social media ads.

View Our Work

Prithviraj Movie(2020)।AkshyKumar|Prithviraj Chauhan-Official Trailer | Conceptual Teaser |Akshay Kumar |Sanjay Dutt |Manushi

बॉलीवुड में सबसे टैलेंटेड एक्टर की बात कि जाए तो अक्षय कुमार का नाम सबसे पहले आता है।फिर चाहे बात उनके स्क्रिप्ट सिलेक्शन की करलो या फिर अलग अलग कैरेक्टर में फिट होने की।अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर है कि जो अपने दम पर किसी भी मूवी को हिट बनाने की ताकद रखते है लेकिन फ़िल्म की कहानी कितनी भी दमदार क्यों ना हो पर उनकी फिल्म 150 करोड़ के आसपास आकर रुक जाती है,
लेकिन अक्षय कुमार आने वाली एक दमदार फिल्म के बारे में आपको  जानना चाहिए जो 2020 में आने वाली एक ऐसी मूवी है जो पूरे बॉक्सऑफिस को हिलाने की ताकद रखती है!



Prithviraj Chauhan-Official Trailer | Conceptual Teaser |Akshay Kumar |Sanjay Dutt |Manushi
Google Source|Image By-moviestokri

पृथ्वीराज एक आगामी बॉलीवुड ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो चम्हाण राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। पृथ्वीराज को चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा उनके प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के तहत निर्मित किया गया है। इसमें अक्षय कुमार, पृथ्वीराज चौहान की मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मानुषी छिल्लर जो उनकी पत्नी संयुक्ता के रूप में खेल रही हैं। मानुषी छिल्लर इस फिल्म से शुरुआत कर रही हैं क्योंकि यह उनके जीवन की पहली फिल्म है। पृथ्वीराज फुल मूवी 2020 में दीवाली के अवसर पर भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है

दोस्तो में हम बात कर रहे है पृथ्वीराज की ये फिल्म13 नवंबर 2020 को रीलिज की जाने वाली है।इस मूवी में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त भी एक अलग अंदाज में नजर आने वाले है।लेकिन इस मूवी में सरप्राइज होने वाला है जो कि हमारी मिसवर्ल्ड मानुश्री झीलद जो इस मूवी के जरिये बॉलीवुड में एंट्री मार रही है,

इनके अलावा नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है मानव विद जिनको इसे पहले हम अंदादुन्द जैसी कमाल की फिल्म में देख चुके है,अक्षय और मानव के बीच काफी तगड़ी वाली लड़ाई हमे देखने को मिलने वाली है।फिल्म  की कहानी वीर राजा पृथ्वीराज चौहान के उपर आधारित है जिनके बहादुरी के किस्से बहुत अनोखे है।इस मूवी में हमे मुहहमद गौरी और पृथ्वीराज के बीच मे घमासान युद्ध के बारे में डिटेल में बताया जाने वाला है!

इस फ़िल्म में प्रॉपर वॉर दिखाया जाएगा। जिसकी मिसाल लोक आजतक देते है,वो बहादूरी वाले किस्से जिनको सुनकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते है वो हमें  स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे,पृथ्वीराज में आपको बॉलीवुड का मसाला नही दिखाया जाएगा बल्कि ये एक पीरियाडिक फ़िल्म होगी जो इंडियन हिस्ट्री को काफी बोल्ड तरीखे  से दिखाया जाएगा।लेकिन फ़िल्म में सिर्फ लड़ाई होगी ऐसा नहिये पृथ्वीराज अपनी वीरता के साथ साथ अपनी प्यार वाले किस्सो के लिये भी काफी मशहूर हैे,

इस फ़िल्म में भी अक्षय और मालुशी के बीच एक लव एंगल दिखाया जाएगा जिसमे मालुशी को अक्षय की बीवी सय्योगिता के रोल में दिखाया जाएगा।टीज़र को देखते हुए ये पता चलता है कि ये फिल्म  पुरी तरह से हिंदुयों को डेडिकेटेड होगी। जिसमें हिन्दू राजयो की वीर गाथाये देखने को मिलेंगी

इस फ़िल्म का डायरेक्शन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी  करेंगे।पृथ्वीराज अजमेर के राजा सोमेश्वर के पुत्र थे जिनोने 13 साल की उम्र में ही राजगद्दी संभाल ली थी

Prithviraj Movie Trailer



Release Date:      13 November 2020
Cast:                       
पृथ्वीराज चौहान के रूप में अक्षय कुमार
मानुषी छिल्लर को संयोगिता के रूप में
संजय दत्त
मानव विज मुहम्मद गोरी के रूप में
सोनू सूद
जयचंद्र के रूप में आशुतोष राणा
साक्षी तंवर
गोविंद पांडे
ललित तिवारी
अजॉय चक्रवर्ती
दीपेंद्र सिंह
निकिता चड्ढा
आशुतोष राणा
शरद जोशी
मनोज जोशी
Directed By:     चंद्रप्रकाश द्विवेदी

Post a Comment

Previous Post Next Post